रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मोथा पंचायत के रघुनाथपुर गांव स्थित खेत में आग लगने से लाखों रुपए की गेंहू फसल जलकर राख हो गई । घटना के संबंध में रघुनाथपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता सुशील पांडेय ने बताया कि सोमवार की देर दोपहर गांव स्थित खेत में लगे गेंहू की तैयार फसल के ऊपर से जर्जर विद्युत तार के झूलते हुए आपस में लड़ने से निकली आग की गोला से लगभग चार किसान सहित अन्य किसानों का कुल मिलाकर लगभग 20 बीघे का गेहूं फसल जलकर राख हो गया । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही काराकाट थाना के फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गयी । साथ ही साथ घटना स्थल पर सैकड़ों की तादात में उपस्थित ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड गाड़ी के कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया । वहीं इस घटना के उपरांत रघुनाथपुर गांव निवासी किसान रामा कांत पांडेय , सुशील पांडेय , सुरेंद्र पांडेय , ओपी पांडेय के अलावा अन्य किसानों का लगभग 20 बीघे का गेहूं जल कर राख हो गया । इस विकट आपदा को लेकर सभी किसान सदमें में पड़े हुए है ।


