रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : नोखा। नगर पंचायत के सुअरा गाँव में शुक्रवार को किसान राजेंद्र यादव के खलिहान में लगे भीषण अग्नि कांड के कारण एक एकड़ के गेहू के फसल जल कर राख हो गए ,प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के किसान राजेंद्र यादव के खलिहान में आचानक उठी आग के लपट से लोगो में अफरा तफरी मच गयी ,सभी लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़े खलिहान के तरफ गए तबतक फसल में काफी आग लग चूका था ,वार्ड पार्षद नजमा खातून द्वारा फायर ब्रिगेड को सुचना दी गयी तब तक फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले सारे फसल जल गए थे ,ग्रामीणों की मदद फायर ब्रिगेड के सहयोग से गाँव में आग के बदते प्रभाव को रोक लिया गया नहीं तो अग्नि कांड भयंकर रूप धारण कर सकता था ,जिसके चलते अग्नि तांडव पुरे गाँव को चपेट में ले लेता ,इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने अपने हल्का कर्मचारी को अग्नि कांड में हुई छति का ब्यौरा अंचल को उपलब्ध करने का निर्देश दिया है ,जबकि वार्ड पार्षद नाजमा खातून ने राज्य सरकार से आपदा मद के माध्यम से किसान को छति पूर्ति दिलाने की मांग की हैI


