रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : सासाराम। आगामी पंचायत 2021 को शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को ले कर्मचारियों को एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जिलाधिकारी को पत्र भेज सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची अधिकारियों को शामिल रहने का निर्देश दिया है। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।इस दौरान निर्वाची पदाधिकारियों को प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया, संवीक्षा,मतदान प्रबंधन ,ईवीएम की जानकारी ,मतगणना से संबंधित जानकारी , आईटी की जानकारी ,कोविड दिशानिर्देशोंका अनुपालन व विधि ब्यवस्था से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी ।ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा।इस दौरान निर्वाचन से संबंधित सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी को सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि वर्तमान पंचायत समिति की मियाद 15 जून को समाप्त होने वाली है।ऐसे में चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।


