रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल, आगामी पंचायत आम निर्वाचन, स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से संबंधित कार्यक्रमों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गए महत्वपूर्ण निदेशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। वहीं आगामी पंचायत आम निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरा करने का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण का कार्य अगले 21अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ज़िले के तीनों अनुमंडलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की दिशा में प्रगति की भी समीक्षा की तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके का दूसरा डोज कल शनिवार तक अचूक रूप से लेने का निदेश दिया। डीएम ने लोक शिकायत प्राधिकार से संबंधित अतिक्रमण के मामलों में भी पारित आदेशों के ससमय क्रियान्वित करने का निर्देश देते हुए आरटीपीएस पर लंबित सभी आवेदनों के आगामी सोमवार तक निष्पादन करने की बात कही है। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद, मद्य निषेध, खनन एवं मुहर्रम पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी संबंधित विभागों से कृत कार्रवाई , प्रगति प्रतिवेदन एवं पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। मौके पर एसपी आशीष भारती, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार उपस्थित रहे।
