शनिवार दोपहर आई आंधी में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया टोल प्लाजा
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 मई 2021 : तिलौथू रोहतास : शनिवार दोपहर करीब तीन बजे प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई ।इससे कई जगह लगे होर्डिंग और पोस्टर पूरी तरह से फट गये, लेकिन सबसे ज्यादा तबाही रोहतास से तिलौथू के बीच स्थित केरपा टोल प्लाजा के छत को हुआ है। यह छत इस आंधी में पूरी तरह से हवा हो गई है। गनीमत यही रही कि इस दौरान किसी वाहन को और न ही किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए टोल प्लाजा की करकट वाली छत को देखकर लोग भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार नहीं कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से गाड़ियां कम चल रही है, ऐसे में यह हादसा हुआ तो लोगों की जान बच गई है। अगर यह टोल प्लाजा चालू रहता और उस दौरान यह हादसा होता तो आज यहां कई लाशें बिछी होती। इतनी तेज हवा भी नहीं चल रही थी फिर भी टोल प्लाजा का छत धड़ाम कर गिर गया है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेहद तेज आवाज के साथ यह करकट नीचे की ओर गिरा ।उस वक्त नीचे से कोई गाड़ी पार नहीं हो रही थी ।जिसकी वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ढंग से अभी शुरू भी नहीं हुआ यह टोल प्लाजा और इतनी जल्दी इसकी छत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ।
आखिर कैसे लोगों के टैक्स वाले पैसे से सरकार के ठेकेदार खेल कर रहे हैं। एक और जहां लाखों का यह नुकसान हुआ है वहीं अगर इस हादसे में किसी की जान जाती तो मुश्किल हो जाती। तिलौथू से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित टोल प्लाजा की शुरुआत हालांकि अभी नहीं हुई है ।


