रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : नोखा। आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों का लेखा-जोखा अब पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से ही किया जाएगा। इसी एप से अतिकुपोषित बच्चों की पहचान करके उसे मदद भी दी जाएगी। इसी संदर्भ में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग दी गई। उनके मोबाइल में पोषण ट्रेकर एप इंस्टॉल कराकर इसके संचालन से संबंधित जानकारी दी गयी। सीडीपीओ आशा कुमारी ने कहा कि एंड्राइड मोबाइल में पोषण ट्रेकर एप डाउनलोड करके ही डेटा अपलोड और लाभुकों को एंट्री किया जा सकता है।
पर्यवेक्षिका ने बताया कि 202 सेविकाओं के मोबाइल में पोषण ट्रेकर एप इंस्टॉल हो चुका है। इधर प्रशिक्षक कुमार गौरव ने बताया कि पोषण ट्रेकर एप से आईसीडीएस सेवाओं की गुणवत्ता सुगम तो होगी ही, अनुश्रवण की प्रक्रिया भी इससे आसान होगी। इस एप के जरिये केन्द्र सरकार राज्य में सीधे महिलाओं व बच्चों के पोषाहार पर नजर रख सकेगी। इसी से आंगनबाड़ी केन्द्र के खुलने और बंद होने की सूचना दर्ज करनी होगी। साथ ही बच्चों और आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका-सहायिका अपनी उपस्थिति को दर्ज करेंगी। पोषण ट्रेकर एप से काम करने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका को नेट पैक रिचार्ज के लिए 250 रुपये दिए जाएंगे। पोषण ट्रेकर एप उपयोग करने से आंगनबाड़ी केन्द्रों का अधिकतर काम पेपर लेस हो जाएगा। इस एप के माध्यम से प्रतिदिन का लेखा-जोखा सेविकाओं को देनी होगी। पर्यवेक्षिका ने बताया कि पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। बताया कि कुछ सेविकाओं को इसके संचालन में कठिनाई हो रही है। लेकिन, काम करते-करते अभ्यास हो जाएगा।
