रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू( रोहतास) : बाल विकास परियोजना तिलौथू द्वारा सोमवार को प्रखंड के केरपा पंचायत में वार्ड संख्या 5 के आंगनबाड़ी केंद्र 68 पर आंगनबाड़ी सेविका का चयन हुआ। उक्त केंद्र पर बसडीहा निवासी संगीता कुमारी को सेविका पद पर चयनित किया गया। ज्ञातव्य हो कि बाल विकास परियोजना तिलौथू अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर एवं जिला पदाधिकारी के पत्र 1075 दिनांक 24 अगस्त 2020 के आलोक में चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत चंदनपुरा के चटनीबिगहा और केरपा पंचायत के बसडीहा केन्द्र पर किया जाना था। इस चयन प्रक्रिया के लिए गांव में सूचना घुमा दी गई थी। इस प्रक्रिया में काफी संख्या में आवेदन सीडीपीओ कार्यालय में प्राप्त हुई थी। जो पूर्व में चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। यह चयन प्रक्रिया पुनः शांतिपूर्ण से बसडीहा में हो गई। इस चयन प्रक्रिया में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मोनी कुमारी , गायत्री देवी , वार्ड संजू कुमारी , पंच प्रभावती देवी के साथ सभी आवेदिकाएं समेत गाँव के महिला व पुरूष काफी संख्या में मौजूद थे।

