रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । हथिनी और सोतवा आंगनवाड़ी केंद्र पर परिवार नियोजन की जानकारी दी गई ।केयर इंडिया द्वारा संचालित योजना की जानकारी लोगों को देते हुए केयर इंडिया के अंकिता दुबे ने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। इसमें परिवार नियोजन सबसे उचित उपाय है ।लेकिन जिन महिलाओं का शरीर में बंध्याकरण लायक नहीं रहता है। उन्हें स्थाई एवम अस्थाई उपाय भी किए जाते हैं ।छोटा परिवार सुखी परिवार के नारा देते हुए लोगों को बताया गया कि इस तरीके से आप अपने परिवार को छोटा रख सकते हैं । उनके कई उपाय बताए गए। पीएचसी में दावा एव गर्भ निरोधक कई उपाय बताये जाते है । मौके पर आंगनबाड़ी सेविका उर्मिला कुमारीं , मनोरमा कुमारीं , पीएचसी प्रबंधक राजीव कुमार सिह सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

