नोखा । नोखा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इसको लेकर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर तैयारी शुरू कर दी गई है आईसीडीएस द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिसंबर माह में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के लोगों को जानकारी देंगे कि इस केंद्र पर सरकार द्वारा संचालित किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है उसके बाद उसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेजी जाएगी सामान्य जन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु समुदाय द्वारा स्वयं आईसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं का अंकेक्षण सामाजिक अंकेक्षण समिति के माध्यम से सभी केंद्र को करना हैआईसीडीएस द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशल ऑडिट दिसंबर माह में निर्धारित की गई है केंद्र पर मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देना है आंगनवाड़ी केंद्रों पर की जाएगी बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा माह में कम से कम 25 दिनों तक लाभार्थियों को पूरक पोषाहार बच्चों का टीकाकरण एवं स्थिति की समीक्षा बिहार सामग्री की उपलब्धता आधारभूत संरचना व किया जाएगा।
