रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर : रोहतास-प्रशासन ने शुक्रवार की रात अवैध बालू लदे सात ट्रकों को जप्त किया है. इस आशय की जानकारी देते हुए सीओ सूरजेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि जप्त किये गये ट्रकों पर मानक से अधिक बालू लदा है व बालू किस घाट से लिया है उसका चलान भी नही है.जिससे प्रतित होता है कि ट्रक पर लादा गया बालू अवैध है.सीओ ने कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी|


