आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 2 सितम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु तीनों अनुमंडल अंतर्गत अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम के द्वारा लगातार अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रोहतास के पुलिस कप्तान ने बताया कि इसी क्रम में डेहरी नगर एवं तिलौथू थाना पुलिस को सूचना मिली कि खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डेहरी नगर थाना एवं थानाध्यक्ष, तिलौथू थाना को अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध संघन छापेमारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपरोक्त थाना के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान डेहरी नगर थाना क्षेत्र से अवैध बालू खनन में 03 ट्रैक्टर, तथा तिलौथू थाना क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर बालू लदा जप्त किया गया है। इस संबंध में नियमानुसार कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
