मामलें में संबंधित दो लाइनर सहित चार चालक गिरफ्तार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। बालू माफियाओं के ऊपर नकेल कसने को लेकर अनुमंडलीय प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन इस वक्त काफी मुस्तैद दिख रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत , एसडीपीओ राजकुमार के साथ काराकाट थाना के पुलिस पदाधिकारी , नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय ,थानाध्यक्ष सुभाष कुमार , कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव , पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया । जिस मामले में सभी अधिकारियों द्वारा लगातार दो दिनों तक छापेमारी की गई । जिस मामलें में अधिकारियों ने कछवां थाना क्षेत्र के सवारी लख से दो ट्रक एवं एसएच 81 के मुख्य पथ से मेदनीपुर कॉलेज के पास दो ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू लदे कुल 4 वाहनों को जब्त किया गया ।
संबंधित मामलें में अधिकारियों द्वारा 2 लाइनर राजन एवं विजेंद्र साथ चार चालकों में अक्षय , अखिलेश, चंदन , छत्रपति सिंह को गिरफ्तार किया गया । जानकारी देते हुए नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है । सीओ ने बताया कि दो ट्रक एवं दो ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । उन्होंने बताया कि संबंधित सभी जब्त वाहनों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । मौके पर अनुमंडलीय प्रशासन , स्थानीय थानाध्यक्ष , स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

