रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जून 2021 : सासाराम : जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध गिट्टी खनन एवं पत्थर परिवहन की रोकथाम को लेकर सोमवार को वन विभाग एवं पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्र बांसा में संयुक्त अभियान चलाया. जिसमें संयुक्त टीम ने 13 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी व 6 हाइवा की सहायता से पहाड़ी क्षेत्र में उत्खनित अवैध गिट्टी, पत्थर तथा मेटल जब्ती की कार्रवाई की. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुम्न गौरव ने बताया कि जिले के वन क्षेत्रों में अवैध गिट्टी खनन एवं पत्थर परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 13 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी व 6 हाइवा की सहायता से उत्खनित अवैध गिट्टी व पत्थर की जब्ती की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही निकट भविष्य में एवं तीव्रता के साथ की जाएगी तथा अवैध पत्थर खनन में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही की जाएगी.
उक्त अभियान में आरक्षी पुलिस अधीक्षक आशिष भारती, सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, वन क्षेत्रों के पदाधिकारी सासाराम वन प्रक्षेत्र आदि पदाधिकारी शामिल थे.
