रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डोरीगंज : अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव गाँव निवासी दारोगा राणा रविरंजन प्रताप सिंह की रड एवं दाब से मारकर हत्या कर दी गयी । घटना की मिली जानकारी के अनुसार राणा रविरंजन प्रताप सिंह छुट्टी पर आए हुए थे जो मंगलवार की संध्या घर से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे । देर संध्या तक घर पहुँचने पर परिजनों ने मोबाइल से संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा जिसके बाद परिजनों ने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी जिसके बाद पुलिस खोजबीन कर रही थी । पुलिस संदेह के आधार पर जहाँ तहाँ छापेमारी कर रही थी तभी एक युवक ने सुचना दी की डुमरी जुअरा स्टेशन के पास एक गेहुँ के खेत के बगल के गड्ढे मे एक शव पड़ा हुआ है जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं परिजनों सहित आसपास के गाँवों के सैकरों लोग मौके पर पहुँच गए । जिसके बाद शव की पहचान की गयी । मौके से पुलिस को एक रॉड , दाब एवं जाली मिला है । मृतक के सर एवं शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान है जिससे पता चलता है की मृतक को दाब एवं रॉड से बुरी तरह पीट पीट कर हत्या की गयी है । वही घटना स्थल से कुछ ही दुरी पर कुछ लोगों द्वारा शराब पीने के संकेत मिले है । वहाँ डिस्पोजल पाए गए है । वही परिजनों के अनुसार मृतक किसी प्रकार के नशे के आदि नही थे । इसलिए यह प्रतित हो रहा है कि जो नशा करने के चिन्ह मिल रहे है वो हत्यारे हो सकते है । थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है जल्द ही हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा । मृतक दारोगा वर्तमान मे समस्तीपुर मुफ्फसील थाना मे कार्यरत थे । उनके तीन पुत्री जिसमे दो पुत्री की शादी हो चुकी है एवं एक पुत्र है जिनकी अभी शादी नही हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network