गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ी के शीशे को किया क्षतिग्रस्त।लगभग 5 घंटों तक मुख्य मार्ग को जाम कर रखा लोगों ने की सड़क पर आगजनी।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : डेहरी-ऑन-सोन : रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम को तीखी मोड़ पर तेज गति से आ रही ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकी एक गंभीर रूप से घायल ।मृतक शाहगंज थाना औरंगाबाद निवासी मोहम्मद एजाज उम्र 15 वर्ष, पिता मोहम्मद असलम एवं दूसरा मृतक पताही थाना शिवसागर निवासी अंश कुमार उम्र 4 वर्ष ,पिता ओमकार चौरसिया की बताया गया । दोनों मृतक अपने ननिहाल में आए थे, मोहम्मद एजाज अपने नाना के यहां शादी में पहुंचा था ।जबकि अंश कुमार होली के मौके पर अपने ननिहाल में आया था, शादी और होली जैसे पर्व पर दोनों ही घरों में मातम पसरा हुआ है।वही करमा निवासी रिंकू अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत के बाद गुस्साए भीड़ ने एनएच 2 सी डेहरी रोहतास मुख्य सड़क मार्ग पर आगजनी करके घंटों उसको बाधित रखा एवं मुआवजे की मांग कर रही थी। उसी क्रम में अनियंत्रित भरने भीड़ ने सड़क पर लगी जाम के कई गाड़ियों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी भीड़ अनियंत्रित होती गई। जिससे कि लगभग 5 घंटे तक मुख्य मार्ग बाधित रहा। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक ट्रक मालिक का पता नहीं चला था ,जिनकी खोजबीन की जा रही। घटना के लगभग एक घंटे बाद ही पास के तेलकप में सडक के किनारे खडे ट्रैक्टर में तेजी से आ रही बाइक की भिड़ंत में एक की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। जबकि दूसरे के इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक तेलकप निवासी महेंद्र चौधरी की मौत घटनास्थल पर हुई । जबकि अभय चंद्रवंशी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया ।जबकि उनके परिजनों को उचित कार्रवाई की सांत्वना दी गई । अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मृतकों को आपदा प्रबंधन की राशि के रूप में चार चार लाख दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network