रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अरविंद चौधरी को सचिव बनाये जाने पर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है । तथा सभी ने कहा कि इनके मनोयन से संगठन को मजबूती मिलेगी । बधाई देने वालो में रिषी कुमार , बंसत चौधरी , संजय वर्मा ,विजय कुमार चौधरी ,वशिष्ठ राम, विक्की पटेल , राजु जी,अशोक चौधरी , अधिवक्ता सुधिर चौधरी आदि शामिल है ।
