रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : अररिया : बिहार के अररिया जिले से एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिले के रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई स्थित कमलपुर चौक के पास 3 अपराधियों द्वारा जबरदस्त दहशत फैलाई गयी है। काफी देर तक अपराधियों का तांडव चलता रहा। इन बेख़ौफ़ अपराधियों द्वारा मौके पर हवाई फायरिंग की गयी। साथ ही राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया। इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, इस दौरान अपराधियों राहगीर मोहनी के मोहम्मद अरशद से 5600 रुपये तो वहीं, पहुंसरा के रमेन्द्र कुमार निधि का मोबाइल छीन लिया है।


वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, दारोगा संजीत कुमार, मैनुउद्दीन, हरेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पहले तो अपराधियों को खदेड़ कर उनके हथियार को जब्त कर लिया। इसके बाद तीनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस घटना के बाद राहगीरों का गुस्सा फूट पड़ा और वे अपराधियों को मारने लगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।


इस दौरान आस-पास के अन्य थानों के पुलिस को भी बुलाया गया और किसी तरह उन्होंने इस स्थिति पर काबू पाया। खबर की माने तो, गिरफ्तार किये गए सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं, अपराधियों की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत के सरोज यादव पिता महानंद यादव, पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के दिलखुश कुमार पिता कुमोद यादव और मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के राजा कुमार पिता सरयुग यादव के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network