रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । प्रखंड काराकाट क्षेत्र के अमौना पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र भारती के जीत पर सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों एवं किसानों ने बधाई दी । बतादें कि अमौना पैक्स अध्यक्ष पद से वीरेंद्र भारती 8 मतों से जीत दर्ज की है । जीत दर्ज के बाद बधाई देने वालों में अमौना पंचायत मुखिया पूनम देवी, सरपंच पूनम प्रकाश, गुप्तेश्वर दुबे, राजीव रंजन दुबे, कमलेश दुबे, हरेराम सिंह , जसवंत उपाध्याय, वैश्य खां, रिंकू दुबे, रोहित तिवारी, दिलीप राम, उमा पासवान, फिरोज खां, मंजीत उपाध्याय सहित दर्जनों ने बधाई दी है ।

