रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 नवम्बर 2021 : करगहर रोहतास। श्री महालक्ष्मी पूजा समिति करगहर एवं वीर भगत सिंह क्लब के तत्वावधान में एक दिया शहिदों के नाम सह अमर शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्धघाटन थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।अध्यक्षता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं संचालन समाजसेवी दीपक रंजन वर्मा ने की। कार्यक्रम कि शुरूआत समाजसेवी धनंजय पाण्डेय उर्फ टाईगर बाबा के देशभक्ति गीत से हुई। वीर भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता ने थानाध्यक्ष, एसआई बिन्दा लाल को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने अमर शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। थानाध्यक्ष ने चेनारी से अमर शहीद अमित कुमार सिंह के पिताजी जो सेना से रिटायर्ड मेजर है एव शहीद अमित कुमार सिंह के पुत्र, अमर शहीद कृष्णकांत पांडे की माता पुत्र, दिनारा प्रखंड के भानस निवासी अमर शहीद मिहिर कुमार गुप्ता के 10 वर्षीय पुत्र को पुष्पाहार,अंगवस्त्र,शहिदे आजम भगत सिंह का मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। मिहिर कुमार गुप्ता मई 2021 में देश के लिए शहीद हो गए थे। शहीद मिहिर कुमार गुप्ता के बच्चे रूलाई देख थानाध्यक्ष भावुक हो गए। बच्चे को गोद में लेकर थानाध्यक्ष ने ढांढस बंधाया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने शहीदों के नाम दीप प्रज्वलित कर कहा कि वास्तविक में देशभक्त हमारे सेना के जवान हैं। इन्हीं के बदौलत हमारा देश सुरक्षित है। सभी लोगों से उन्होंने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। साथ ही उन परिवारों को भी मदद करने की नसीहत दी जिन्होंने देश के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया। उनकी कुर्बानी कभी व्यर्थ नहीं जाएगी।सम्मान समारोह में श्रीराम राय,जगनारायण प्रसाद गुप्ता, विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,दिपक सेठ,प्रदिप सेठ,प्रदिप गुप्ता,चंदन सेठ, पंकज गुप्ता,गोपाल प्रसाद गुप्ता,गोलु सेठ सहित कई सदस्य मौजूद थे।
