रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : तिलौथू /रोहतास : अमझोर थाना क्षेत्र के राकियाँ बिगहा के अनिल राठौर को गरुवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार आपको बता दें कि 23 अगस्त को अमझोर थाना में मारपीट का मामला दर्ज था। गरुवार को तिलौथू बाजार से अनिल राठौर को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने देते हुए बताया कि तिलौथू बाजार से अनिल राठौर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया की पूर्व में मारपीट के थाना में प्राथमिकी दर्द था
