रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अगस्त 2021 : डालमियानगर : रविवार की देर शाम को डिहरी नगर के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अवध बिहारी सिंह के निधन से दुखी संस्था अभिनव कला संगम द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया संस्था की स्थापना काल से संस्थापक संरक्षक रह चुके साथ ही संस्था के वरीय सलाहकार समिति के सदस्य श्री संजय सिंह बालाजी के द्वारा उनके सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके सहयोग एवं योगदान का संस्था में आजीवन स्मरणीय रहेगा सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष का कौशलेंद्र कुशवाहा ने किया, शोक सभा में शामिल, संस्था के सचिव नंदन कुमार, डॉक्टर संजय सिंह , डॉक्टर नवीन नटराज , डॉ अरविंद कुमार, संजय सिंह, विनय मिश्रा, कलाम हासमी, मुन्ना सिंह, इंद्र कुमार बाघ ,शिव प्रसाद गुप्ता, मनोज गुप्ता, रवि तिवारी, प्रेम प्रकाश, संतोष चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, विजय चौरसिया, मुकेश राज ,संतोष राय, समेत कई लोग शोक सभा में शामिल थे।
