रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : सासाराम : जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई, रोहतास द्वारा आज मंडल कारा सासाराम में मानसिक रूप से बीमार बंदियों को मनोचिकित्सकीय सलाह देने नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. विप्लव कुमार सिंह एवं मनोवैज्ञानिक नर्स के. महेश्वरन पहुँच कर समस्याओं को विस्तारपूर्वक जान कर उचित नैदानिक प्रबंधन व मनोपरामर्श दिया गया।
पटना से आये निदेश के आलोक में मानसिक विभाग के विशेषज्ञों को जिला के दोनों कारावासों में शिविर आयोजित कर मनोपरामर्श देने हेतु निदेश दिया है। गौरतलब है कि मनोरोग विभाग द्वारा सप्ताह में दो दिन उम्मीद कार्यक्रम के तहत बिक्रमगंज कारा तथा सासाराम मंडल कारा में अब मानसिक रोगियों को मनोचिकित्सकीय परामर्श दिये जाने हैं। इससे संबंधित निदेश राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक द्वारा विभाग को प्राप्त हुयी है।
मंडल कारा में मानसिक रोगियों की जाँच व मनोचिकित्सकीय परामर्श दिये गये। इस अवसर पर मंडल कारा अधीक्षक राकेश कुमार, उपाधीक्षक संजीव कुमार सहित जेल डाक्टर राजेश भारती आदि पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।
