आयरकोठा से अबैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया, मौके से चालक फरार, डालमियानगर ग्रामीण एस एन बी दरिहट पुलिस ने अबैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया| मंगलवार की अहले सुबह आयरकोठा से एक ट्रैक्टर को जप्त किया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि खनन विभाग के आदेशानुसार ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|
