रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2021 : नोखा। बीडीओ रामजी पासवान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। लोगों से अनुरोध किया कि बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लेने जरूर जाएं। कोरोना का टीका लेने से ही लोग सुरक्षित रह सकते है। अफवाह में बिल्कुल न पड़ें। टीका नही लेने वाले लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं बल्कि अपने परिवार एवं समाज को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है। सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवायें।


