रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । कोरोना वैश्वविक महामारी को रोकथाम को ले सभी पुलिसकर्मी राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के गाइड लाइन का पालन कराने सहित कई निर्देश दिए। इस संक्रमण से निपटने को सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कराएगे।मिशन सेवा को ले प्राप्त कॉल पर तत्काल संज्ञान ले ।ईद के मौके पर सामूहिक इबादत नही होगी । कोरोना जंग जीते पुलिसकर्मी करे प्लाज्मा दान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में सहयोग करे। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को वीसी के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ।


एसपी आशीष भारती ने जिले के एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण को ले परम्परागत कार्य फरार अपराधियो की गिरफ्तारी ,गस्ती ,अवैध बालू ,गिट्टी व पूर्ण शराबबंदी पर कार्रवाई व छापेमारी पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार जारी रखेंगे । हाल में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को घटना में शामिल अपराधियो को हर हाल में गिरफ्तारी का निर्देश दिया । अपराध नियंत्रण के लिए जरुरी दिशा निर्देश भी दी ।

एसपी ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को ले नियमित कार्रवाई करे ।भीड़ भाड़ नही लगने दे ।ताकि इस संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके ।जिले के लोगो जिंदगी की सुरक्षा हो सके। एसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ईद व अन्य त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया है। इस बार ईद को ले सामूहिक नमाज अदा नही करने के संबंध में सभी को जागरूक करने तथा अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी लोगों से अपील की जाती है कि सरकार द्वारा दिये गए दिशानिर्देश के अनुसार सोशल डिस्टनसिंग , मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए अपने घरों में ही ईद मनाएंगे/ ईद की नमाज अता करेंगे ।ताकि सभी संक्रमण से बच सके ।सभी थानाध्यक्षों को समाज के प्रबुद्ध वर्ग वह धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक कर इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

एसपी ने नियमित मास्क चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा है ।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 35 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में है ।सभी को डेहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कोरेंटाइन में रख इलाज चल रहा है ।जिनमे 18 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी ठीक भी हुए है । उन्होंने बताया कि पुलिस सभा मे कोरोना जंग जीत चुके पुलिसकर्मियो से प्लाज्मा दान देने की अपील की गई है ।ताकि कोरोना संक्रमित को जरूरत के अनुसार उपलब्ध करा जिंदगी बचाया जा सके । उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को मिशन सेवा के तहत कार्य कर रहे पुलिस हेल्प लाइन 7061944921 पर रोहतास के नागरिकों को कोरोना के समय में किसी भी प्रकार की मदद मांगने पर त्वरित विधिसम्मत मदद करने का निर्देश दिया साथ ही जीवन रक्षक दबाएं व उपस्करों के कालाबाजारी की सूचना पर भी त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सिर्फ कोरोना संक्रमितों को ही मदद नही बल्कि रोहतास के सभी आम जनों को कोरोना के प्रकोप के कारण किसी समस्या से निपटने हेतु मदद चाहिए या कार्यवाही हेतु सूचना देने हेतु वो नम्बर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network