रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल स्तर पर शहर के होटल संचालकों पेट्रोल पंप संचालकों निजी विद्यालय के संचालक व्यापारियों की बैठक 22 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय पर स्थित सभागार में बुलाई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर हर संभव अंकुश लगाया जाएगा तथा अपराध बढ़ने नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस के साथ प्रशासन और पब्लिक का भी सहयोग आवश्यक है। इस उद्देश्य को लेकर सरकार के निर्देश पर शहर के होटल मालिकों पेट्रोल पंप निजी विद्यालय संचालक के साथ विचार विमर्श किया जाएगा ताकि बढती आपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके।

