रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । अपराध नियंत्रण, शराबबंदी बंदी के साथ पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध स्थापित करने के साथ साथ महिलाओ को जागरूक  बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (आईपीएस) नवजोत सिमी  ने पदभार ग्रहण करने  के पश्चात कहा। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा तथा अवैध कारोबार बंद कराए जाएंगे । उन्होंने बताया कि पुलिस  पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित कर विधि व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। लोगों के सहयोग के बिना पुलिस का कार्य संभव नहीं है। पब्लिक के साथ मिलकर पुलिस अपना कार्य करेगी तथा लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण भाव का निर्माण किया जाएगा। नवजोत सिमी पंजाब प्रांत के गुरदासपुर की रहने वाली है और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उन्होंने बताया कि  पंचायत चुनाव कराना चुनौती है परंतु इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिम्मेदारी भी है। रोहतास प्राकृतिक के गोद में बसा है तथा यहां के लोग भी शांतिप्रिय हैं।  उन्होंने बताया कि डेहरी में सेवा देकर उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को लेकर मीडिया मे चर्चित रही हैं तथा अपने कार्यो के बदौलत पसंद की जाती है। साथ ही पीएम मोदी ने भी उनसे बातचीत के दौरान कहा कि आप तो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम कैसे चुना? पीएम का जवाब देते हुए सिमी बोली कि वह इस क्षेत्र में रहकर अच्छे से दोनों सेवा कर पाएंगी। चब पीएम ने उनसे कहा कि बेटियों की भागीदारी को लेकर उनके सुझाव और अनुभव जानना चाहा। इस पर सिमी ने बताया कि वे ट्रेनिंग के दौरान बच्चियों से मिलीं। वे बच्चियों को पढ़ाने को लेकर उत्साहित थी। सिमी ने कहा कि महिलाओं के लिए जो संभव हो सकेगा जरुर करेंगी। साथ ही इस क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में भी कुछ समय बच्चियों के पढ़ाई के लिए जरुर देंगी।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network