रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। शहर के नटवार रोड से अपराधियों ने एक बाइक चुरा लिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़कागांव रकसियां निवासी राम नरेश पाण्डेय नटवार रोड में रजिस्ट्री ऑफिस के समीप सड़क के किनारे गाड़ी खड़ा करके किराना दुकान पर समान खरीदने लगे । इसी बीच किसी ने उनकी बाइक चुरा लिया । पीड़ित बाइक मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दिया है ।
