रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन। रोहतास पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों और शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रविवार को 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि छापामारी में एक देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस तथा चार खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मध निषेध कानून के तहत कछवा थाना के अभियुक्त नरेंद्र सिंह ग्राम समोदा भैया राम ग्राम सवारी को 24 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मध निषेध मामले में राजपुर थाना कांड के सुनील सिंह ग्राम सवैया टोला, अरविंद सिंह ,सुदर्शन पासवान दोनों ग्राम तेतराढ थाना अकोढ़ी गोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के रोशन कुमार ग्राम सिमरा बभनी टोला, संतोष राम ग्राम चौखड़ा को 2 लीटर देसी महुआ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी ने बताया कि साथ सासाराम नगर थाना कांड संख्या 633/21 के अभियुक्त किशोर कुमार सिंह ग्राम सिमरी थाना शिवसागर को एक देसी पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस व चार खोखा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अभियुक्त अनवर नट व जुबेर खलीफा दोनों ग्राम मोहनी को गिरफ्तार किया गया है ।उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 20 वाहन मालिकों से 13500 मास्क नहीं लगाने वाले 28 लोगों से ₹1400 की राशि के शमन के रूप में वसूल की गई है।
