रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट पुलिस ने लगभग दर्जनों भर अपराधिक मामलों में संलिप्त फरार आरोपी को किया गिरफ्तार । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि दर्जनों भर मामलों में संलिप्त अपराधी थाना क्षेत्र के अमरथा गांव निवासी सचिन कुमार बताया जाता है । जो लंबे समय से स्थानीय पुलिस को चकमा देकर फरार था । जिसको गुरुवार को देर शाम अज्ञात सूत्रों के द्वारा जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा उसे थाना समीप बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपी से स्थानीय पुलिस लगभग दर्जनों कांड के मामलों में उससे पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया ।
