रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2021 : तिलौथू (रोहतास) : डेहरी तिलौथू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की अहले सुबह ईट से लादे दो ट्रैक्टर के आपस में टकरा जाने के कारण अपने ही ट्रैक्टर से चालाक की मौत कुचल जाने से हो गई । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर शव को अपने कब्जे ले अंत परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है । मृतक अमझौर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र विपिन यादव बताया जाता है । इस संदर्भ में एसआई आरबी पासवान ने बताया कि हिट से लादे दो ट्रैक्टर एक दूसरे को ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रैक्टर आगे निकल गया जो जारहा गांव के समीप इंजन में कुछ खराबी आने के कारण वह बनाने लगा तब तक पीछे से आ रही एक और ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया । जिससे खराब हुए ट्रैक्टर का चालक विपिन यादव अपने ही ट्रैक्टर से कुचला गया । जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को थाना ले आई और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है ।


