मैट्रिक परीक्षा को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 फरवरी 2022 : सासाराम/रोहतास। आगामी 17 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में मंगलवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिस केंद्र पर नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे उस केंद्र के केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी। जिसमें जिले के हजारों परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सासाराम, डेहरी एवं बिक्रमगंज को मिलाकर कुल 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं सभी सेंटरों के बाहर धारा 144 लागू होंगी तथा परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक हर हाल में परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 9:30 एवं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:45 अंतिम समय सीमा निर्धारित की गई है। जहां सघन तलाशी के पश्चात हीं अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। तय समय सीमा के बाद पहुंचनेवाले परीक्षार्थियो को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ हीं कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड-19 के मानकों एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए एक बेंच पर सिर्फ 2 अभ्यर्थियों के बैठने की इजाजत होगी तथा परीक्षा अवधि के दौरान पूरे जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जिससे परीक्षार्थियों को जाम आदि की समस्या से बचाया जा सके। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चंदन सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network