यहाँ की अपेक्षा ने साइंस बायो में 96, मैथ्स में श्वेता ने 94 व अनमोल ने काॅमर्स में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मारी बाजी, साइंस बायो में 100 प्रतिशत, मैथ्स में 99 प्रतिशत व काॅमर्स में 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

विद्यार्थियों की मेहनत रंग लायी: डाॅ एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2023 : सासाराम। सीबीएसई द्वारा बारहवीं बोर्ड का परीक्षा – फल 12 मई को जारी किया गया। जिसमें संत पाॅल स्कूल के कुल 131 विद्यार्थियों को शत – प्रतिशत सफल घोषित किया गया। साइंस बायो में पास 100 प्रतिशत, मैथ्स में 99 प्रतिशत एवं काॅमर्स स्ट्रीम में 98 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं। यहाँ के विद्यार्थियों में बायो में प्रथम स्थान पर अपेक्षा गुप्ता 96 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार 94. 2 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर राज लक्ष्मी 93. 4 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। जबकि साइंस मैथ्स में प्रथम स्थान श्वेता सिंह 93.4 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अनुरोध पांडेय 93 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान समीर सावन 92 प्रतिशत , दीप राज ओझा 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

काॅमर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान पर अनमोल चावला 90 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर जया कुमारी 88. 6 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर नीलम कुमारी 86. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

साइंस में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थियों की सूची: अपेक्षा गुप्ता, दीपक कुमार, राज लक्ष्मी, श्वेता सिंह, अनुरोध पांडेय, समीर सावन, अंकित राज, सौम्या सिंह, अमित कुमार सिंह, अराध्या सुनिती, निदा फसीह, विवेक पांडेय, दीप राज ओझा, आयुष कुमार, बक्सी तमन्ना सी, माही कौर, सुहाशिनी कुमार एवं बायोलॉजी में दीपक कुमार 99, माही कौर 98, सुहाशिनी कुमार 97, अपेक्षा गुप्ता एवं अंकित राज ने 95 अंक प्राप्त किया है। मैथ्स में श्वेता सिंह 95, दीप राज ओझा 95, अनुरोध पांडेय 93 एवं समीर सावन ने 90 अंक प्राप्त किया है।

काॅमर्स स्ट्रीम में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थियों की सूची: अनमोल चावला, जया कुमारी, नीलम कुमारी, मोहम्मद फरहान, हिमांशु शाक्य, मुस्कान गुप्ता, नेहा कुमारी बताते चलें कि साइंस बायो स्ट्रीम में संत पाॅल स्कूल की अपेक्षा गुप्ता, दीपक कुमार एवं राज लक्ष्मी क्रमशः 96, 94.2 एवं 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि इसी विद्यालय की साइंस मैथ्स स्ट्रीम में श्वेता सिंह, अनुरोध पांडेय एवं समीर सावन ने क्रमशः 93.4, 93 एवं 92 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। अगर विषय-वार चर्चा करें तो यहाँ के विद्यार्थियों में अंग्रेजी विषय में अपेक्षा गुप्ता 96, अंकित राज 93, सौम्या सिंह 93, राज लक्ष्मी 92, अमित कुमार सिंह 92, अराध्या सुनिती 92, निदा फसीह व दीपक कुमार ने 90 अंक प्राप्त किया है। फिजिक्स में दीपक कुमार 96, श्वेता सिंह, अनुरोध पांडेय, समीर सावन, विवेक पांडेय, दीप राज ओझा,आयुष कुमार, अपेक्षा गुप्ता, राज लक्ष्मी, बक्सी तमन्ना सी 95, सौम्या सिंह 93 एवं अंकित राज ने 92 अंक प्राप्त किया है। केमेस्ट्री में अपेक्षा गुप्ता एवं अंकित राज, श्वेता सिंह, अनुरोध पांडेय, विवेक पांडेय एवं दीप राज ओझा ने 95, दीपक कुमार, राज लक्ष्मी, बक्सी तमन्ना सी ने 94 अंक प्राप्त किया है।

काॅमर्स स्ट्रीम की बात करें इस स्कूल में अध्ययनरत्त एकाउंट्स के विद्यार्थियों में अनमोल चावला 96%, जया कुमारी 90%, नीलम कुमारी, मोहम्मद फरहान पथा ने 95% तथा हिमांशु शाक्य ने 90% अंक प्राप्त किया है। बिजनेस स्टडी में मोहम्मद फरहान पथा ने 91, जया कुमारी 88, अनमोल चावला 87, मुस्कान गुप्ता ने 86 अंक प्राप्त किया है। इकोनोमिक्स में मुस्कान गुप्ता 92, अनमोल चावला 91 एवं जया कुमारी ने 90 अंक प्राप्त किया है। कम्प्यूटर में अनमोल चावला 94, नीलम कुमारी 93 एवं नेहा कुमारी ने 91 अंक प्राप्त किया है। संस्कृत में समीर सावन 98, सुहाशिनी 98, विद्या सागर पाल, अनुष्का एवं अनुरोध पांडेय ने 97 अंक प्राप्त किया है। जबकि फिजिकल एजूकेशन में अपेक्षा गुप्ता 97, माही कौर एवं आशीष कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

यहाँ के विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता और अभिभावक रिजल्ट देखकर काफी खुश दिखायी दिये। विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा, सचिव वीणा वर्मा एवं एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network