शिवांश गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में नाम रौशन किया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2023 : सासाराम। शुक्रवार को जारी किये गये सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा कायम रखा। परीक्षा में कुल शामिल 309 विद्यार्थियों में शत – प्रतिशत यहाँ के विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से पास कर जिले में विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस विद्यालय के शिवांश गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में नाम रौशन किया है।

90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थियों की सूची: शिवांस गुप्ता, शंभू कुमार पाण्डेय, इशान सिंह,कृष्ण रंजन सिंह, दिव्याशा सिंह, रिमझिम सिंह, हर्ष राज, आरती कुमारी, आदित्य कुमार, तरूण कुमार, सुमित कुमार पटेल, खुशी कुमारी, जिया सिंह, वीर कुमार सूद, नितीश कुमार, सौरभ कुमार, अनुकृति सिंह, राजी, कशीश आनंद, अविनाश कुमार, शुभम कुमार, भारती कुमारी, शोएब अख्तर, आफरीन तरन्नुम, पवन कुमार, पियूष राज आनंद, वीरेन्द्र सिंह, अरसलान अहमद, ऋषिकेश रंजन, सिद्धार्थ कुमार, कौशर आलम, रीतिका रंधीर, रौनित सिंह, प्रगति सिंह, नेहा कुमारी, पुरुषोत्तम पांडेय,आदित्य गुप्ता, कुमार निश्चय, नितेश कुमार, अनुष्का सिंह, उमादी उहाना, निकिता भवानी, सोपान सिंह एवं सारा इमरान। इस विद्यालय के विद्यार्थियों में इंग्लिश में आफरीन तरन्नुम ने 98, संस्कृत, हिंदी एवं उर्दू में शिवांश गुप्ता 100, शंभू कुमार पाण्डेय 100, कृष्ण रंजन सिंह 100, आदित्य कुमार 100, मैथ्स में शिवांश गुप्ता 100, साइंस में शंभू कुमार पाण्डेय 99, सोशल साइंस में पीयूष राज आनंद 100, सोबिया अख्तर 100, ऋषिकेश रंजन 100, कंप्यूटर में अनुष्का सिंह ने 100 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

विद्यार्थियों के इस बड़ी सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, सचिव वीणा वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा सहित कई अभिभावकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network