ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बड़ी राशि खर्च विद्यार्थियों के समग्र विकास पर उपलब्ध संसाधन आश्चर्यजनक है : मंत्री अनीता देवी

ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए वरदान है यह स्कूल: डॉ एस पी वर्मा

नर्सरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अलग- अलग विषयों पर मनमोहक पेन्टिंग्स एवं विज्ञान के कार्यरत मॉडल प्रदर्शित किया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 फरवरी 2023 : मेयारी बाज़ार (नोखा)। अत्याधुनिक शैक्षणिक संसाधनों एवं अन्याय गतिविधियों पर उपलब्ध भरपूर सामग्रियों के साथ दक्षिण बिहार के ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए मेयारी बाजार में स्थापित किया गया सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल एक वरदान की तरह है। महानगरों के बड़े विद्यालयों में विद्यार्थियों को जो संसाधन उपलब्ध होते हैं उससे ज्यादा संसाधनों से युक्त इस विद्यालय में क्वालिटी एजूकेशन के मानकों को पूरा कर योग्य एवं हाई क्वालिफाइड शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को पठन – पाठन कराया जाता है। उक्त बातें विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने रविवार को विद्यालय परिसर में आयोजित साइंस एक्जीबिशन सह आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी सह आनंद मेला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों एवं दूर – दराज से आये अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा।

वहीं इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के अति पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग की मंत्री अनीता देवी ने कहा कि अनुमान से अधिक शैक्षणिक एवं अन्याय गतिविधियों पर केंद्रित संसाधनों को इस सुदूरवर्ती ग्रामीण परिवेश के विद्यालय में देखकर मैं आश्चर्यचकित हूँ। विद्यार्थियों के समग्र विकास पर इतनी बड़ी राशि खर्च कर नई शिक्षा नीति के अनुरूप एवं अन्यान्य गतिविधियों पर केंद्रित संसाधनों को मुहैया कराना बहुत बड़ी बात है। मैं खासकर धन्यवाद देना चाहूँगी इस विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा को जिन्होंने ग्रामीण परिवेश में उच्च क्वालिटी की शिक्षा का अलख जगाया। तत्पश्चात मंत्री अनीता देवी, चेयरमैन डॉ वर्मा, ट्रस्टी लायन राहुल वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं संत पॉल स्कूल की प्राचार्या आराधना वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला का विधिवत उद्घाटन किया।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY
तत्पश्चात यहाँ के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नायाब वर्किंग मॉडल सहित अलग - अलग विषयों पर केन्द्रित एक्सपेरिमेंट पर अपने- अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए मंत्री महोदया, अतिथियों एवं अभिभावकों को विधिवत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने लजीज व्यंजनों के कई स्टाल भी लगा कर तरह - तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों में दही - चना चाट, झाल - मूड़ी, समोसा चाट, पाश्ता, गुलाब जामुन, सत्तू शर्बत, चाय - कॉफ़ी परोसा। जिसे अभिभावकों एवं अतिथियों ने अपनी  - अपनी जेबें ढीली कर खूब खाया।   

मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट : वर्ग छठवीं के छात्र विनायक तिवारी एवं हरिओम कुमार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, नौवीं की छात्रा रंभा सिंह ने सेवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सातवीं के छात्र करणवीर सिंह, दिलशाद परवेज एवं अंश सिंह ने हाइड्रोलिक ब्रीज का वर्किंग माॅडल, आठवीं की छात्रा राधा तिवारी, हिमांशु सिंह एवं दीपक तिवारी नेअग्नि 5 मिसाइल एवं सुखोई 30 एम के आई का माॅडल, कम्प्यूटर साइंस पर नौवीं की छात्रा मातेश्वरी सिंह ने मनीपुर में स्थापित साउथ एसिया का सबसे बड़ा नेचुरल लेक लोकटक लेक एवं विद्यालय का अपना वेवसाइट को अतिथियों एवं अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस वेवसाइट को बनाने में गौरव एवं रजनीश ने भी साथ दिया। वहीं नौवीं के छात्र आयुष कुमार ने बिना इंटरनेट के नेटवर्क शेयरिंग पर वर्किंग माॅडल प्रस्तुत किया। वर्ग पांचवीं एवं छठी के छात्र आयुष कुमार एवं अभिजीत कुमार ने नेटवर्किंग सह ननवर्किंग माॅडल, नौवीं की छात्रा विनीता ने सेटेलाइट कम्युनिकेशन माॅडल प्रस्तुत किया।जबकि आठवीं की छात्रा जिया सिंह, निशी सिंह, पल्लवी सिंह, तान्या सिंह, प्रीती मिश्रा ने भोजन में स्टार्च की मौजूदगी, रियेक्शन ऑफ जिंक विद हाइड्रोक्लोरिक एसिड, न्यूट्रीलाइजेशन रियेक्शन, चमेलियन एक्सपेरिमेंट एवं मिक्चर ऑफ केरोसिन एंड वाटर बाई एन सेपरेटिंग फनल पर अपने – अपने एक्सपेरिमेंट को प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। विद्यालय की प्राचार्या पाॅलमी पाॅल ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस भव्य साइंस, आर्ट- क्राफ्ट एक्जीबिशन सह आनंद मेला को सफल बनाने में यहाँ के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना भरपूर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network