सहोदया नई एजूकेशन पाॅलिसी के साथ विद्यार्थियों के हित में ज्वाइंट बेंचर का द्योतक होगा : डाॅ एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मार्च 2023 : सासाराम। संत पाॅल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में सोमवार को साउथ बिहार सहोदया के बैनर तले सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्य- प्राचार्या का सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद के कुल इकतीस विद्यालयों मे से सतरह सीबीएसई विद्यालयों के निदेशकों, प्रबंधकों, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिकाओं ने हिस्सा लेकर अपनी बातों को रखा। सेमिनार के पूर्व सहोदया के अध्यक्ष एवं संत पाॅल स्कूल के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा, डीएवी स्कूल के प्राचार्य डाॅ वीरेन्द्र कुमार, प्राचार्या आराधना वर्मा, मिसेज सबैस्टियन ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का विधिवत उद्घाटन किया। अध्यक्षता करते बैनर के निदेशक एवं संत पाॅल स्कूल के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि सीबीएसई विद्यालयों में सरकार की नयी शिक्षा पाॅलिसी के साथ ज्वाइंट बेंचर के तहत विद्यार्थियों के हित में एक साथ जुड़कर सभी गतिविधियों पर कार्य किया जायेगा। सहोदया की पीआरओ आराधना वर्मा ने सहोदया की गरिमामय लक्ष्य पर एकजुट होकर एकमत से कार्य करने की अपील की।


तत्पश्चात सेमिनार के खुला सत्र में अलग – अलग विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं ने अपनी – अपनी बातों को रखा। सेमिनार के अंतिम सत्र में अस्थायी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।जिसमें अध्यक्ष डाॅ एस पी वर्मा, सेक्रेटरी दिनेश पटेल, डिप्टी सेक्रेट्री शशांक शेखर एवं छ: सदस्यीय पीआरओ में डाॅ वीरेन्द्र कुमार, आराधना वर्मा, अभिषेक कुमार, पंकज सिंह, आनंद कुमार एवं मिसेज सबैस्टियन को शामिल किया गया है। उपस्थित सदस्यों में नीरज कुमार, उदय कुमार तिवारी, दिवाकर पांडेय, प्रवीण गुरंग, त्रिलोक सिंह, नंदकिशोर सिंह, अरविंद कुमार पाण्डेय, आलोक रंजन तिवारी, राजीव रंजन, आनंद कुमार सिंह, शमसूल हसन, कुमार विकास प्रकाश, अभिजीत आनंद, अंजली मिश्रा, संचाली श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, सुनील पांडेय एवं अभिजीत आनंद ने सहोदया पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। इसे पूरे सत्र का विधिवत मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संत पाॅल स्कूल के प्रबंधक रोहित वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network