विद्यार्थियों में फिज़िकल डेवलपमेंट जरूरी : डॉ एस पी वर्मा

विद्यार्थियों ने दिखाया अपने हुनर का कमाल, आशीष कुमार एवं दीपा बनी चैंपियन

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2023 : सासाराम। दक्षिण बिहार का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संत पॉल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ऐनुवल स्पोर्ट्स डे के क्लोजिंग सेरेमनी पर रविवार को यहाँ के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्पर्धा में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए ढेरों प्राइज झटके। बताते चलें कि इस दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आगाज़ शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय का ध्वजारोहण कर किया गया था।तत्पश्चात मशाल जलाकर तथा रंगीन गुब्बारों को हवा में उड़ाकर चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने अनुशासन में रहकर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विद्यार्थियों को शामिल होने की नसीहत दी थी। इस अवसर पर जूनियर एवं सीनियर विंग्स के विद्यार्थियों ने 100, 200, 400 मीटर की दौड़, सैक रेस, थ्रेड एंड नीडिल रेस, मटका रेस के अलावा जेबलिन थ्रो, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शाॅट-पूट थ्रो प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल जीते।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली खेल – कूद प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अब तक कई गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल एवं सर्टिफिकेट जीत कर बिहार प्रांत का नाम रौशन कर चुके हैं। प्राचार्या आराधना वर्मा ने क्लोजिंग सेरेमनी पर सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते समाज में हमें बिना भेद – भाव के लड़कों के साथ लड़कियों को भी खेलों में बिना हिचक उन्हें शामिल होने का मौका देना चाहिए। जिसका सुखद परिणाम सामने दीख रहा है कि यहाँ के छात्रों के साथ काफी संख्या में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ढेरों प्राइज जीती।

वहीं विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों में खेल – कूद की गतिविधी काफी नगण्य हो गई थी। इन विद्यार्थियों में शारीरिक शिक्षा का विकास हो, इसके लिए इस विद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में विद्यार्थियों को शामिल किया जाना बहुत बड़ी बात है। इस तरह के आयोजन इस विद्यालय में हर वर्ष होते हैं। लाखों रूपये खर्च कर विद्यार्थियों के लिए यहाँ विभिन्न स्पोर्ट्स इक्यूपमेंट्स लाये गये हैं। जिसे विद्यार्थी कुशल पीटीआई की देख – रेख में इन सभी इक्यूपमेंट्स का अपने- अपने खेल के पीरिएड में इस्तेमाल कर खेलों के हुनर को सीखते हैं।

क्लोजिंग सेरेमनी के दिन हुए खेल – कूद प्रतिस्पर्धा में विजेता बालक – बालिका प्रतिभागियों 100 मीटर की दौड़ में समृद्धि ओझा, वर्षा सोनी एवं रौशनी तथा बालक वर्ग में आशीष कुमार, आदित्य पांडेय एवं नमन त्रिपाठी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल जीता। 200 मीटर की दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में वाहिद अहमद, प्रद्युम्न एवं अंकुश तथा जूनियर बालक वर्ग में प्रिंस राज, पुष्प राज एवं अंश कुमार पाण्डेय तथा सुधीर कुमार, विवेक कुमार और आशीष कुमार ने गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग में अनन्या राज, यशस्वी, रीतिका तथा समृद्धि ओझा एवं वर्षा सोनी ने 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड,सिल्वर व ब्राँज मेडल जीती।

जबकि 400 मीटर की दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या राज, अंतरा एवं सिमरन कुमारी तथा सीनियर बालिका वर्ग में रीया राय, रौशनी एवं वंदना सिंह ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग में सुमित रंजन, प्रिंस कुमार सिंह, रीतिक कुमार ने धावक का खिताब अपने नाम की। हाई जंप के जूनियर बालिका वर्ग में शीतल सिंह, अनुप्रिया, श्रेया कुमारी तथा सीनियर बालिका वर्ग में दीपा कुमारी वंदना सिंह एवं खुशबू कुमारी ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल जीता। वहीं जूनियर बालक वर्ग में सुधीर कुमार, आदर्श राजपूत एवं सिंधु पाण्डेय तथा सीनियर बालका वर्ग में प्रतीक प्रांजल, अभिनव, एवं शाद आलम ने मेडल्स अपने नाम की। लाँग जम्प प्रतिस्पर्धा में जूनियर बालिका वर्ग में सिमरन कुमारी, सौन्दर्य शक्ति, वैष्णवी तिवारी एवं सीनियर बालिका वर्ग में रौशनी, वंदना सिंह एवं रिया राज ने जीत हासिल कर मेडल्स प्राप्त किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग में आशीष कुमार, अनिकेत कुमार एवं अमित कुमार तथा सीनियर बालका वर्ग में अनस खान, सुमित रंजन, प्रिंस कुमार विजेता घोषित किये गयें। जेबलिन थ्रो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आशीष कुमार, विनीत कुमार शर्मा एवं आदित्य दूबे तथा बालिका वर्ग में वैष्णवी तिवारी, चाहत श्रीवास्तव और दीपा कुमारी ने गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल अपने नाम की। शाॅट पूट बालिका वर्ग में वैष्णवी तिवारी,वंदना सिंह एवं आरूषि कुमारी विजेता रहीं तथा शाॅट पूट जूनियर बालक वर्ग में आशीष कुमार, अनिकेत कुमार एवं अमन कुमार सिन्हा तथा सीनियर बालका वर्ग में प्रिंस कुमार सिंह, कुमार मनमोहन एवं प्रद्युम्न कुमार ने मेडल्स जीते। पाॅट रेस में दीपा कुमारी, अंकिता कुमारी एवं जिया सिंह तथा बोतल फीलिंग के रोमांचक प्रतिस्पर्धा में दीपा कुमारी, रौशनी एवं वैष्णवी तिवारी विजेता घोषित की गईं। डिस्कस थ्रो के जूनियर बालका प्रतियोगिता में आशीष कुमार, विवेक कुमार एवं दीपक कुमार तथा सीनियर बालका वर्ग में प्रिंस कुमार सिंह, आर्यन सिंह एवं प्रिंस कुमार ने अपनी- अपनी जीत दर्ज करायी। रिले रेस के बालिक वर्ग में जिया सिंह एवं यशस्वीनी प्रथम स्थान तथा आर्या सिंह एवं रीतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि रिले रेस के बालक वर्ग में नाग हाउस विजेता घोषित किया गया। उप – विजेता त्रिशूल हाऊस और तृतीय स्थान पर अग्नि हाउस रहा। प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, ट्रस्टी एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मेडल्स पहनकर उन्हें टाॅफी प्रदान किया।

आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया। विद्यालय के स्काउट्स में शामिल विद्यार्थियों ने बैंड बजाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। हाउस कैप्टेन सुमित रंजन ने पीटीआई के साथ विद्यालय के खेल ध्वज को उतार कर प्राचार्या आराधना वर्मा को सुपुर्द किया। सभी विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सम्वेत स्वर में राष्ट्र गान जन – गण – मन… गाया। तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network