आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2022 : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू स्थित राधा शांता महाविद्यालय का 45वाँ वार्षिक स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। राधा प्रसाद सिन्हा जी का परिवार शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में जागृत रहा है । तभी तो उन्होंने अपने जीवन काल में इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है । आज उनका परिवार सूर्य को दिया दिखाने के बराबर है । यह बातें गुरुवार को स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय का स्थापना दिवस सह बाबू राधा प्रसाद सिंह जयंती समारोह के अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति एवं कार्यक्रम से मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहीं । उन्होंने कहा कि आज राधा बाबू की जयंती समारोह के अवसर पर हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं यह उनकी व उनके परिजनों की दिन है । जो इस क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा अपना योगदान छोड़ गए हैं ।इसलिए हम सभी आज आदर एवं सम्मान के साथ उनका जयंती मनाते हैं । उन्होंने कहा कि इसी जयंती के बहाने ऐसे महान आत्मा को हम याद कर रहे हैं । जिन्होंने इस क्षेत्र के लिए महाविद्यालय ही नहीं इस क्षेत्र में उच्च विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, इतना बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्रखंड कार्यालय, B.Ed कॉलेज सहित अन्य सरकारी संस्थानों को अपना जमिन देकर चले गए । तभी तो हम उनको याद करते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे महान आत्मा तो सूरज को दिया दिखाने के बराबर है ।कुलपति ने कहा कि आप मेरे साथ एक कदम चलिए हम मिलो चलने के लिए तैयार हैं । उन्होंने इस महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उनके सहयोगियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप मेरे साथ एक कदम चली है मै सरकार से आग्रह कर पीजी की पढ़ाई को शुरू करवा दूंगा । कार्यक्रम का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के छात्र कल्याण के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर रणविजय कुमार , बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिसद के शैक्षणिक सलाहकार – एन. के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसी दौरान भौतिक विज्ञान बिभग के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को भी सी एवं अतिथियों ने जमकर सराहना किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आपको बता दें कि एनसीसी के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाया। मौके पर राधा शांता महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉo अशोक कुमार सिंह, भौतिक शास्त्र के प्रोफ़ेसर डॉo विजय बहादुर प्रजापति, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार, प्रदीप कुमार, पोo संतोष कुमार, विनोद सिंह, सत्यानंद कुमार, संजय तिवारी एवं छात्र-छात्राएं के साथ सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network