विद्यार्थी जीवन में पढ़ायी एवं खेल कूद दोनो ज़रूरी : लोक सभा सांसद छेदी पासवान

वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट बैनर तले भविष्य में खुलेंगे अनेको कॉलेज एवं विश्वविद्यालय : डॉक्टर एस॰ पी॰ वर्मा।

विद्यालय में स्थापित एन॰सी॰सी॰ 42 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दी।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2022 : सासाराम। रोहतास ज़िला मुख्यालय सासाराम स्थित अग्रणी शैक्षणिक संस्था संत पॉल स्कूल में गुरूवार की शाम विद्यालय का 35वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत्त विद्यार्थियों ने वंदना, नृत्य,गीत कौव्वाली के साथ वन एवं पर्यावरण के संरक्षण पर आधारित नृत्य नाटिका पेड़ न काटो का सफलतापूर्वक मंचन कर देर रात तक अतिथियों एवं अभिभावकों को खूब लुभाया।

35वाँ वार्षिकोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के स्थानीय सांसद छेदी पासवान, विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी राहुल वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर एस॰पी॰ वर्मा अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह दे कर अतिथियों को सम्मानित किया।

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विद्यार्थियों, उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा अभिभावक होने के नाते आप अपने बच्चों को सही परम्परा, सही संस्कृति और सही ज्ञान दीजिए।आपका बच्चा एक अच्छा मुकाम पर पहुँचेगा। तब आपको भी गर्व होगा। पथ निर्माण  मंत्री ने कहा की आज संत पॉल विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों वजह से विद्यार्थियों का पलायन रुका है। यदि विद्यालय के चेयरमैन चाहते तो उद्योग लगा सकते थे परंतु उन्होंने शिक्षा के प्रसार हेतु जो मंदिर की स्थापना किया है उससे पूरा समाज एवं प्रांत लाभान्वित हुआ  है जो क़ाबिले तारीफ़ है। आज बिहार की छवि ऐसे प्रतिष्ठानो की मदत से बदली है जिसके लिए शैक्षणिक संस्थानो की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है। शैक्षणिक संस्थानो को उद्योग का दर्जा देने हेतु निरंतर प्रयास जारी है।  

स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जितना पढ़ाई जरूरी है, खेल भी उतना ही जरूरी है। मैं एक अच्छा एथलीट के बल पर ही विधान सभा और लोक सभा में सांसद बन अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा हूँ। पढ़ोगे – लिखोगे होगे नवाब, खेलोगे – कूदोगे होगे खराब। अब यह विचार धारा बिल्कुल बदल चुका है। आज खेल – कूद भी बच्चों को बहुत जरूरी है। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि जब मात्र चौदह बच्चों से इस विद्यालय की नींव रखी गई थी। तब से ही हमारा लक्ष्य था कि इस छोटे से शहर में क्वालिटी एजूकेशन एवं अन्यान्य गतिविधियों को मुहैया कराकर यहाँ अध्ययनरत्त विद्यार्थियों को शिखर तक पहुँचाया जाये।शैक्षणिक गतिविधियों में जो संसाधन एवं फैशिलिटिज महानगरों के मंहगे विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को उपलब्ध करायी जाती है। उन सभी संसाधनों एवं फैशिलिटिज को हमलोग इस छोटे से शहर में संत पॉल स्कूल में उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा गंवई सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए मेयारी बाजार में सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल एवं सिद्धेश्वर बी एड कॉलेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन की नींव रखी गई। विगत कई वर्षों से इन शैक्षणिक संस्थानों में सफलतापूर्वक संचालन भी हो रहा है। इन सभी शिक्षण संस्थानों में अनुभवी टीचर्स को रख सभी उच्च संसाधनों के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है। जो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता और अभिभावकों के लिए गर्व की बात है।

उद्घाटन सत्र के पश्चात शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में मेरिट स्थान पर रहे कुल 130 छात्र - छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा सांसद छेदी पासवान एवं विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने मोमेंटो और प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर बधाई दी। 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शिव शंकर की वंदना से हुई। जिसपर पूनम गुप्ता, समृद्धि,अयाना, आयुषि, श्रेयषी एवं सृष्टि ने मनमोहक भावनृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को लुभानवा बनाये रखने के लिए यहाँ के विद्यार्थियों में अहाना सिंह, आर्यन, आरोही, हर्ष मल्होत्रा,विवान सिंह, शैषा जयसवाल,अंशु,अद्विका, सारांश, समीक्षा, अंश,आराध्या, शुभम, दित्या पराशर, सोनी, ख्याति गुप्ता, अर्चना, रीतिका, सोनम, संस्कृति, उहाना, कंचन, परमात्मा सिंह, अल्तमस, यासीन, राजवीर, दिव्यांशी, अर्पित, प्रज्ञा, मानस्वी, अनिका, पूर्वी, अनुकृति, अनु,अनुष्का, विष्णु, माही, लवली, प्रीतम, आस्था, अक्षत, अंकित,आदर्श, अद्विका, शिवांग, प्रत्युष, श्रेय, शैलेन्द्र, निशांत, ऐश्वर्या, शक्ति, शौर्य,अविका चमड़िया,आयुषि, पल्लवी, निधि, चांदनी, शिविका,अनन्या, प्राची, लक्ष्मी, शौर्या, जान्ह्वी, रीतिका, कीर्ति, श्रुति, खुशी द्वारा प्रस्तुत वेलकम सांग, मुर्शिद खेलो होली, फैशन शो, कौव्वाली भर दे झोली, बूम- बूम नृत्य, वन ग्रैहो बासी, देश भक्ति एवं वन – पर्यावरण पर आधारित नृत्य नाटिका तेरी मिट्टी में मिल जावां एवं पेड़ न काटो का सफलतापूर्वक मंचन कर नन्हें- मुन्ने बाल रंगकर्मियों एवं छात्र- छात्राओं ने खूब वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान जन – गण- मन से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रचार्या आराधना वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network