आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 सितम्बर 2022 : कोलकाता : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तत्वधान में ईच वन टीच वन के तथ्य पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन विधिवत रूप से कोलकाता स्थित कलेरिडेल होटल में आयोजित किया गया! जिसका उद्घाटन संयुक्त रुप से रोटरी वर्ल्ड प्रेसिडेंट 2021-22 रोटेरियन शेखर मेहता,प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के चेयरमैन,कमल सानगवी एवं आरआईएलएम के अध्यक्ष रमेशचंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस कार्यशाला कि अध्यक्षता कर रहे रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के वर्ल्ड प्रेसिडेंट 2021-22 रोटेरियन शेखर मेहता ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य “न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम-” नवभारत सीख कार्यक्रम 2022-27 की अवधारणा पर आधारित है जिसके अंतर्गत भारत के अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने का बेडा संयुक्त रूप से रोटरी एवं एसोसिएशन ने उठाया है! और वर्ष 2027 तक भारत के पांच करोड़ अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने बताया भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां वयस्कों कि शिक्षा का दर और अस्तर बहुत नीचे एवं शून्य है इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के पहले चरण मैं उन राज्यों को चयनित किया गया था जहां इललिटरेट रेट अधिक पाई गई ।

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सैयद शमायल अहमद ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह अश्वस्त कराया कि एसोसिएशन भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस सपने को पूरा करने एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के संकल्प को पूरा करने हेतु अपनी क्षमताओं के बल पर संपूर्ण भारत के अंतर्गत एसोसिएशन से जुड़े 2 लाख प्राइवेट स्कूलों,करोड़ों छात्रों, शिक्षकों एवं राज्य अध्यक्षों कि मदद से 2027 के भीतर 5 करोड़ वयस्कों को शिक्षित कर भारत को विश्व मानचित्र के शिखर पर अवश्य पहुंचाएगी! उन्होंने यह भी बताया कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए देश के भविष्य हमारे विद्यालयों में पढ़ रहे छठी कक्षा से ऊपर के छात्र एवं छात्राओं का सहयोग लिया जाएगा जो अपने घर में उपस्थित अशिक्षित वयस्क परिजनों समेत पियून,ड्राइवर, माली,दरबान,धोबी,आदि जैसे लोगों को आरआईएलएम द्वारा मुहैया कराए गए किताबों के माध्यम से शिक्षा देने का काम करेंगे! इस अद्भुत एवं सराहनीय कार्य के लिए छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही साथ अशिक्षित से शिक्षित होने वाले वयस्कों को भी सर्टिफिकेट देकर शिक्षित होने का सम्मान भेंट किया जाएगा ।

इस कार्यशाला में एसोसिएशन से भाग लेने के लिए देश के 17 राज्यों से अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे जिसमें जम्मू एंड कश्मीर से अध्यक्ष जी एन वार, उड़ीसा की अध्यक्षा जय श्री मोहंती,मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,सेक्रेटरी राजकुमार शर्मा,आसाम की अध्यक्षा शहनाज अहमद,गुजरात की अध्यक्षा अल्पा एस कोटडिया, उत्तर प्रदेश के सेक्रेटरी नागेंद्र शर्मा,पंजाब की अध्यक्षा अर्चना गाबा,सेक्रेटरी जानवी गाबा, छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट सैयद सईद, सेक्रेटरी सैयद फिरोज,उड़ीसा के सेक्रेटरी रविचंद्र, राजस्थान की अध्यक्षा कमलेश राठौर, झारखंड के अध्यक्ष आलोक दुबे, सेक्रेटरी तौफिक हुसैन,कर्नाटका के अध्यक्ष अफ्शद् अहमद,आंध्र प्रदेश के प्रभारी बिलाल नटटर्, तेलंगाना के अध्यक्ष एसएन रेड्डी, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं इंचार्ज हरयाना,डॉ श्याम नारायण कुमार,उत्तराखंड के प्रभारी कन्हैया प्रसाद,वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष परमात्मा यादव,जनरल सेक्रेटरी ईशान सिंह,सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार एवं बिहार राज्य के पटना महानगर अध्यक्ष पंकज किशोर सिंह ने इस कार्यशाला मे भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network