आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2023 : सासाराम : जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया सासाराम के सभाकक्ष में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु एक बैठक आहूत की गई जिसमें जिले के सभी केंद्र अधीक्षक नोडल पदाधिकारी उपस्थित हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023, 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक जिले के 60 केंद्रों पर संचालित होगी जिसके लिए सासाराम अनुमंडल में 32 केंद्र डेहरी अनुमंडल में 15 केंद्र तथा बिक्रमगंज अनुमंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सासाराम अनुमंडल में 29151 डिहरी अनुमंडल में 13915 तथा बिक्रमगंज अनुमंडल में 9412 यानी कुल 52478 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक जिले के कुल 55 केंद्रों पर संचालित होगी जिसके लिए सासाराम अनुमंडल में कुल 30 केंद्र डेहरी अनुमंडल में 14 केंद्र तथा बिक्रमगंज अनुमंडल में 11 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सासाराम अनुमंडल में 29012 डेहरी अनुमंडल में 17658 बिक्रमगंज अनुमंडल में 10910 यानी कुल 57580 परीक्षार्थी लगभग सम्मिलित हो रहे हैं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों की फाइनल सूची अभी प्राप्त नहीं है जिससे कुछ परीक्षार्थियों की संख्या घट बढ़ सकती है।

उक्त आयोजित बैठक में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों से केंद्र पर उपलब्ध बेंच डेक्स एवं अतिरिक्त आवश्यक बेंच डेक्स की समीक्षा की गई तथा आवश्यकता अनुसार अन्य विद्यालयों से संबंधित बेंच डेक्स संबंधित केंद्र पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अन्य सारी व्यवस्थाएं परीक्षा से पूर्व ही करने हेतु सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया गया तथा आदर्श परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल किट, सैनिटाइजर एवं सजावट की व्यवस्था तथा अन्य नवाचार से संबंधित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network