अकोढ़ीगोला प्रखंड अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार करहगर प्रखंड काराकाट प्रखंड किशनगंज कैमूर कोचस प्रखंड खगरिया गया गोपालगंज चेनारी प्रखंड जमुई जहानाबाद डेहरी अनुमंडल डेहरी प्रखंड तिलौथू प्रखंड दरभंगा दावथ प्रखंड दिनारा प्रखंड नवादा नालंदा नासरीगंज प्रखंड नोखा प्रखंड नौहट्टा प्रखंड पटना पश्चमी चम्पारण पूर्णिया बक्सर बांका बिक्रमगंज अनुमंडल बिक्रमगंज प्रखंड बिहार बेगूसराय भागलपुर भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मुजफ्फरपुर मोतिहारी राजपुर प्रखंड रोहतास जिला रोहतास प्रखंड लखीसराय वैशाली शिओहर शिक्षा शिवसागर प्रखंड शेखपुरा संझौली प्रखंड समस्तीपुर सहरसा सारण सासाराम अनुमंडल सासाराम प्रखंड सिवान सीतामढ़ी सुपौल सूर्यपुर प्रखंड

अभी नहीं खुलेंगे जूनियर बच्चों के स्कूल, ठंड कम होने के बाद विचार करेगी सरकार

ByRohtas Darshan

Jan 25, 2021

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : पटना : बिहार सरकार ने जूनियर सेक्शन के स्कूलों के खुलने की बात पर अभी मंथन जारी रखने की बात कही है| राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने साफ़ तौर पर यह कह दिया है कि जूनियर सेक्शन के बच्चे अभी घर पर रहकर ही पढ़ाई करेंगे. दीपक कुमार ने कहा कि ठण्ड कम होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी, उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूल अभी खुलेंगे या नहीं| हालांकि इस मामले पर बच्चों के पेरेंट्स की भी यही राय है कि अभी स्कूलों को बंद रखा जाए. अभिभावकों में बीते दिनों स्कूल में कोरोना मरीजों के मामले सामने आने के बाद भय व्याप्त है. उनका कहना है कि इस परिस्थिति में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने को लेकर जल्दबाजी में किया गया फैसला खतरे की घंटी हो सकती है| हालांकि मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ठण्ड का हवाला देते हुए कहा कि ठंड के कारण भी स्कूलों के जूनियर सेक्शन अभी नहीं खोले जा सकेंगे. हर साल जिला प्रशासन के स्तर पर ठंड में निचली कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया जाता है. ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना रिस्की होता है, कोरोना काल में तो और भी ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है|

आपको बता दें कि बीते 4 जनवरी से सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के शर्त के साथ खुलने की अनुमति दी थी. उस समय सरकार ने कहा था कि आने वाले दिनों में जूनियर कक्षाएं शुरू करने की बात पर विचार किया जाएगा. लेकिन सीनियर बच्चों के स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया था जिसके बाद सरकार ने इस फैसले पर अभी मंथन जारी रखने की बात कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network