बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा शुक्रवार यानी 6 नवंबर 2020 को मीठा जल मछली पालन पर प्रशिक्षण का शुरुआत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार, प्राचार्य, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों के 38 किसानों भाग ले रहे हैं। जिनमें ओमप्रकाश सिंह अकोढ़ी गोला, अजय कुमार दिनारा, अंकित सिंह बिक्रमगंज, राहुल कुमार, रितेश कुमार बेनसागर, शिवकुमार राम तिलौथू, जितेंद्र कुमार राय सिमरी, अफजल अंसारी जहनपूरा, अजीत कुमार, सुभाष राय इत्यादि मौजूद थे ।

इसी कार्यक्रम में 16 छात्र- छात्राएं जो ग्रामीण कृषि पाठ्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राएं भी उपस्थित हुए थे। सभी छात्र – छात्राओं ने किसानों को संबोधित किया और उन्हें नई कृषि तकनीकों के बारे में जानकारियां दी। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अजय कुमार वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव ने ग्रामीण कृषि अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में सीखने के लिए आप लोगों को काफी मौके मिलेंगे। किसानों की समस्याओं को समझ कर उनके हल बताने के उपाय करें। कृषि विज्ञान केंद्र के सभी कार्यक्रमों में जो गांव में चलाए जा रहे हैं उन में भाग लेने का निर्देश दिया।इसी दिन मछली पालन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त 15 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। प्रमाण पत्र पाने वाले प्रशिक्षणार्थियों में प्रगतिशील कृषक समूह मसोना, संझौली के अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, धनजी सिंह ओमप्रकाश सिंह विद्याधर इत्यादि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्र के प्रधान आरके जलज ने मछली पालन में जिले के भीतर मौजूद संसाधन एवं उसके बाजार पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस जिले में 1 से 2 टन मछली प्रतिदिन आंध्र प्रदेश से आ रही है। जो यह बताता है कि जिले में मछली पालन मछली उत्पादन की काफी कमी है । किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए और खुद ही मछली उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त करनी चाहिए । कार्यक्रम का संचालन डॉ रतन कुमार उद्यान वैज्ञानिक ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं किसानों को समेकित कृषि के बारे में बताया। कार्यक्रम में अभिषेक कौशल, प्रवीण कुमार, सुबेश कुमार, नवीन पासवान, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network