रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 मई 2021 : सासाराम। वर्तमान में जिले के राजपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मनोज कुमार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बिहार सरकारी सेवा नियमावली के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए गंभीर अनुशासनहीनता, वरीय अधिकारी संग मारपीट करने एवं वित्तीय अनियमितता की प्रमाणिकता पर बर्खास्त कर दिया है।

ज्ञात हो कि लिपिक मनोज कुमार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज के आदेश की अवहेलना करने, उनके साथ मारपीट करने एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे। जिसको लेकर बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी को विस्तृत जांच करने के आदेश दे दिए तथा जांच के दौरान सभी आरोप सही पाए गए। वहीं एसडीएम ने जांच के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिपिक के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया। आरोपित के विरुद्ध गठित आरोप, आरोपित द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण, अपर समाहर्ता के विवेक तथा आरोपित द्वारा कारण पृच्छा में दिए गए असंतोषप्रद, तथ्यहीन एवं आधारहीन तर्कों के अवलोकनोपरांत वित्तीय अनियमितता एवं गंभीर अनुशासनहीनता प्रमाणित होने पर जिला दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संक्षौली गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र लिपिक मनोज कुमार को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पूरे मामले में लिपिक मनोज कुमार के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साथ-साथ गंभीर अनुशासनहीनता के आरोप सिद्ध हुए जिसके कारण उनके विरुद्ध हुई उक्त कार्रवाई पूरी तरह न्याय संगत दिखती है तथा पद का दुरुपयोग करने वाले अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए सीख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network