रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर रोहतास – करगहर थाना परिसर में बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में होली एंव पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की गडबडी ना हो इसको लेकर अनुमंडल के सभी सीओं व थानाध्यक्षों की बैठक हुई| बैठक में एसडीएम ने भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने| प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को जनता दरबार में पडने वाले आवेदन का निष्पादन कर स्थल का भौतिक सत्यापन करने,होली में सभी थानों में शांति समिति की बैठक सुनिश्चित कर सम्मत जलाने वाले विवादित स्थल को चयनित कर होलिका दहन के दिन उक्त स्थल पर पुुुलििस बल की तैनाती सुनिश्चित करने व होली के दिन हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने,आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बुथों का भौतिक सत्यापन करने व चुनाव में गडबडी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.एसडीएम ने सभी सीओं व थानाध्यक्षों को थानें में लगे सीसीटीवी कैमरे का रेंज बढाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरें लगाने के लिए स्थल का निरीक्षण करने, शराब व स्परिट के विरुद्ध लगातार छामेेपारी करने का निर्देश दिया| बैठक में डीएसपी सदर बिनोद कुमार राउत,मुफस्सिल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,एक्साइज इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी,सीओ करगहर सूरजेश्वर कुमार श्रीवास्तव,सीओ कोचस सुरेंद्र कुमार,सीओ नोखा किशोर पासवान,करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल,कोचस थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार,नोखा थानाध्यक्ष कृपाल जी,अगरेर थानाध्यक्ष सुशंत कुमार,बडहरी थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार,धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे|

