रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । गुरुवार की सुबह बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज दौरान एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि भोजपुर जिला अंतर्गत पिरो के जमुनीपुर निवासी 36 वर्षीय मदन कुमार 19 अप्रैल को अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट हुए थे । जिनका मेडिकल रिपोर्ट में कोविड -19 का पॉजिटिव रिपोर्ट आया था । जिनका इलाज एसडीएच बिक्रमगंज में चल रहा था । जिनकी मौत इलाज के क्रम में गुरूवार को सुबह हो गयी ।


