रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के लालगंज पेट्रोल पंप के समीप ऑटो का संतुलन बिगड़ने से चाट में पलट गई। ऑटो पलटने से उस पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।सभी जख्मी को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में इलाज किया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया।
बताते चले की थाना क्षेत्र के लालगंज पेट्रोल पंप के समीप चालक के संतुलन खो देने से यात्रियों से भरी एक टेम्पू पलट गयी।जिसमें सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। टेम्पू सासाराम से नोखा आ रही थी। चालक ने संतुलन खो दिया जिससे टेम्पू सड़क के बगल में चाट में पलट गयी। जख्मियों में तराढ़ गाँव के सुनीता देवी,अनिता देवी, सिसिरित के संजना देवी, कारकाट थाना क्षेत्र के खेलड़िया गाँव के रिकी देवी , राहुल कुमार 8 वर्ष , रैशन कुमारीं 6 वर्ष घायल हो गई। इनका ईलाज पीएचसी में कराया जा रहा है।
