रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : करगहर(रोहतास) : करगहर थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बारात जा रहे बजनियों से भरी बोलेरो को रौंद दिया । जिससे एक दर्जन बजनियां बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें पीएचसी में भर्ती किया गया । घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतू आधा दर्जन बजनियों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर से दिनारा थाना क्षेत्र के पिथनी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए उक्त बजनिए जा रहे थे की खड़ारी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी । जिसे यह घटना घटी । घायलों में पंचमी पासवान ,मुंडेश्वरी, नगीना मुसहर, बचाई राम, रामगढ़, मंटू कुमार मुंडेश्वरी , राजेंद्र मुसहर, मुंडेश्वरी ,श्याम जी, मुंडेश्वरी ,राधेश्याम राम, मुंडेश्वरी शामिल है ।
