रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 जून 2021 : दिनारा : थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बिहारी मोड के पास देर शाम मे अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से नव वर्षीय बचे की मौत मौके पर ही हो गई। जिसके बाल आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सडक को घंटों जाम कर दिया गया । मृतक युवक गुनसेज गांव के सरोज यादव का पुत्र आशिष कुमार बताया जाता है।
घटना की सूचना मिलते हीं दिनारा व भानस पुलस घटना स्थल पर पहुंची। वहीं इस संबंध मे सूचना मिलने पर दिनारा बीडीओ संजय कुमार दास भी घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना के बाद हाइवे पर वाहनों की लम्बी लाईन लग गई। बारिस के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। मीली जानकारी के अनुसार आषीश कुमार सडक पार कर रहा था। तभी अनियंत्रित कार के धक्के से मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। उधर लोगों का कहना था कि सरकारी मुआवजा के साथ डीएम व एसपी के साथ स्थानीय विधायक को बुलाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर मौजूद गुनसेज पंचायत के मुखिया मुरलीधर दुबे ने मृतक के परिजनों को कबीर अंतेष्टि के तहत तीन हजार रु नगद प्रदान किया।
