रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज एवं बुढ़वल पंचायत के बीडीसी भूषण पांडेय द्वारा कंबल का वितरण किया गया । काराकाट बीडीओ एवं सीओ के द्वारा कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया । जानकारी देते हुए बुढ़वल पंचायत के बीडीसी श्री पांडेय ने बताया कि प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ द्वारा 103 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल दिया गया । मौके पर उपप्रमुख पति दिलीप राम , गोडारी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , नागेंद्र सिंह, बीडीसी संतोष तिवारी, जग्रनाथ राम, रमेश सिंह, राघवेंद्र सिंह , अनिल पासवान , किरही मुखिया मनोज साह , मोथा मुखिया मनोज प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
